चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 68056 टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर 12 नवंबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इस दिन इस ट्रेन की आद्रा से आसनसोल की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 68060 आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 12 नवंबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इन दिनों में इस ट्रेन की आसनसोल आद्रा के बीच की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 68046/68045 आद्रा आसनसोल आद्रा पैसेंजर 12 नवंबर को रद्द रहेगी। 14 से 17 नवंबर तक बिलासपुर तक ही जाएगी गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू : चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स...