चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के विकास कार्य को लेकर चक्रधरपुर, खगड़पुर और आद्रा और रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें 4 अगस्त के बीच रद्द रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट तथा कई ट्रेनें री-शेड्यूल्ड होकर चलेंगी। झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 4 और 6 अगस्त को रद्द रहेगी। भोजूडीह चंद्रपुरा भोजूडीह मेमू 4 और 8 अगस्त, आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू 7 अगस्त को रद्द रहेगी वहीं आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू 10 अगस्त को रद्द रहेगी। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को टाटा-आसनसोल बराभूम मेमू पैसेंजर 5 अगस्त को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इस दिन इस ट्रेन की सेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रेन नम्बर 18035 ...