चक्रधरपुर, जुलाई 18 -- ईस्ट कोस्ट रेलवे में विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के खगड़पुर और खुर्दा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें 22 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 68441 जलेश्वर पुरी एक्सप्रेस 23 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68442 पुरी जलेश्वर एक्सप्रेस 22 से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 18037 खगड़पुर जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 23 से 27 जुलाई तक, ट्रेन नम्बर 18038 जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस 24 से 28।जुलाई तक, ट्रेन नम्बर 18021 खगड़पुर खुर्दा रोड एक्सप्रेस 23 से 27 जुलाई तक, ट्रेन नम्बर 18022 खुर्दा रोड खगड़पुर एक्सप्रेस 23 से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द रहने से खगड़पुर से ओडिशा की और जाने वाले यात्रियों को 22 से 28 जुलाई तक भारी परेशानियों का साम...