लखीसराय, मई 16 -- चानन, निज संवाददाता। विकास कार्यो को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरा मूल मकसद है। चानन सहित सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर मैं ने पूरी ईमानदारी से काम किया हूं। उक्त बातें स्थानीय विधायक प्रह्लाद यादव ने गुरुवार को रेउटा भगवती स्थान के निकट दस लाख की लागत से बनने वाला सामुदायिक भवन शिलान्यास के दौरान लोगों से कहा। विधायक ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही चानन इलाके का विकास संभव हो सका। मेरे कार्यकाल में चानन में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई व्यवस्था सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं को दुरूस्त कराया गया। चुनाव सर पर है, इस बार आपके के बीच प्रत्याशी के तौर मेरा बेटा केशव होगा। केशव को प्रेम व स्नेह की जरूरत है। आपके सहयोग से ही विकास की नई इबादत लिखा जायेगा। बिहार में डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध ...