लखनऊ, मार्च 10 -- मलिहाबाद। मलिहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत भदेसरमऊ में विकास कार्य ठप होने ने नाराज ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं मनरेगा और विकास कार्यों में गड़बड़ी में दोषी पाये गए लोगों पर कार्रवाई की मांग की। भदेसरमऊ गांव की प्रधान विजय लक्ष्मी के पति सन्तोष मौर्य ने बताया कि चार वर्षों से ग्राम पंचायत में विकास कार्य ठप हैं। अधिकारियों से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। उनका आरोप है कि मनरेगा के सोशल ऑडिट टीम और विकास कार्यों में गड़बड़ी पाये जाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। जिसके भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद भी जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...