मुंगेर, अप्रैल 27 -- विकास कार्य के जिम्मेदारों के लिए बैठने तक का प्रबंध नहीं मुंगेर, निज संवाददाता। नगर विकास प्रमंडल का अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता का कार्यालय नगर निगम परिसर में एक कमरे में संचालित हो रहा है। जहां सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं के लिए बैठने तक का समुचित प्रबंध नहीं है। नगर निगम कार्यालय परिसर में मात्र 01 कमरे में संचालित होने वाला अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और डाटा आपरेटर सहित 16 कर्मी कार्यरत हैं। परंतु इनके बैठने के लिए एक कमरा में मात्र 10 कुर्सियां और दो बड़ा टेबुल है। जबकि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क, नाला, गली सहित विकास की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन इन्हीं सहायक व जूनियर इंजीनियरों पर है। विकास कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने स...