जामताड़ा, नवम्बर 25 -- नारायणपुर। डीसी के निर्देश के बावजूद नारायणपुर प्रखंड में पदस्थापित कनीय अभियंताओं का आवासन अब तक सुनिश्चित नहीं हो सका है। यह आरोप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी ने लगाया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दो मंजिला आवासीय भवन का निर्माण कराया है, ताकि कनीय अभियंता प्रखंड मुख्यालय में रहकर विकास कार्यों की नियमित निगरानी कर सकें। इसके बावजूद अभियंता धनबाद, देवघर, जामताड़ा, फतेहपुर सहित अन्य स्थानों से रोजाना आवागमन करते हैं। उन्होने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने की शिकायत आम होती जा रही है। पूछताछ पर अक्सर फील्ड में रहने का बहाना बनाया जाता है। जबकि वास्तविकता की जांच की जाए तो स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आवासन नहीं...