बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट जनपद में कार्य को तेज गति के साथ जून तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। बताया कि विकास कार्यों में जनपद हमीरपुर की रैकिंग बेहतर पायी गयी। अन्य जनपदों की भी रैकिंग लाने के निर्देश दिये। सीएमओ महोबा को आकांक्षी विकास खण्ड कबरई, सीएमओ बांदा को कमासिन और बिसण्डा में बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में जनपद चित्रकूट में प्रगति लाने के निर्देश दिये। चित्रकूट में सड़क निर्माण कार्य में मैन पावर को बढ़ाकर तेजी लाये जाने तथा नई सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर...