बिहारशरीफ, मई 20 -- सीएम शहरी विकास योजना से शहर की व्यवस्था होगी बेहतर सीएम ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक निगम समेत 15 निकायों की योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो: शहरी: मंगलवार को हरदेव भवन में आयोजित सीएम के लाइव प्रसारण के कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, मेयर अनीता देवी व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिध। जिले को विकास कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। इससे नगर निगम समेत 15 नगर निकाय क्षेत्रों की आधारभूत संरचना और विकिसित होगी। बिहारशरीफ शहर में 7 करोड़ से अधिक की राशि से विकास के कार्य किये जाएंगे। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से विडियो कांफ्रेंसिंग से नगर निगम क्षेत्र की 18 योजनाओं समेत 15 निकायों की 62 योजनाओं की आधारशिला रखी। विडियो कांफ्रेंसिंग कार्य...