बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- विकास कार्यो में पूरा देश सीएम नीतीश का कर रहा अनुकरण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कई जिलों का दौरा कर एनडीए के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने शेखपुरा पहुंचे जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सीएम के विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क समेत सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। जनकल्याण की बात की जाय तो पेंशन की राशि में वृद्धि, 125 यूनिट बिजली फ्री सहित कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर सीएम ने समाज के सभी तबके को खुश कर दिया है। प्रो यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सफाया होना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...