अररिया, फरवरी 23 -- रानीगंज। एक संवाददाता इन दिनों प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में कई तरह की विकास कार्य योजना चल रही है। इन विकास कार्यो में पीसीसी सड़क की ढलाई, छठ घाट, खेल मैदान, चहारदीवारी का निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। धड़ल्ले से नदी का बालू का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन इनपर कोई ठोस विभागीय कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण विकास कार्यो में नियमो को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। लगभग जगहों पर कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया जाता है। लगभग जगहों पर कार्य स्थल पर जेई की मौजूदगी न के बराबर होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से निर्माण कार्यो में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। बीते दिनों खर...