गंगापार, फरवरी 2 -- विकास खंड करछना के ग्राम पंचायत ककरम में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर अनियमितता की जा रही है। सड़क, नाली खड़ंजा, रिबोर आदि के नाम पर प्रधान बिना कार्य कराए ही सरकारी धन निकालकर अपनी जेब भर रहे हैं। ककरम गांव के ही कामता प्रसाद पुत्र नचकऊ ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव में जहां पर सड़क नहीं बनाई गई है ग्राम प्रधान वहां पर सड़क का निर्माण नहीं करवा रहे हैं। पहले से बिछाए गए खड़ंजे को उखाड़कर उसी सड़क की मरम्मत दिखाकर नई सड़क के नाम पर धन का भुगतान करवा रहे हैं। कईबार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।आरोप है कि प्रधान पति के द्वारा शिकायतकर्ता को शिकायत करने पर धमकी दी जा रही है।इस बावत बीडीओ करछना चंदन देव पांडेय ने कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता किसी प्रकार से...