फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विकास कार्यो में यदि किसी ग्राम पंचायत की बेहतरीन परफारमेंस है। बुनियादी सुविधाओं पर काम किया गया है तो ऐसे ग्राम पंचायतों को सीएम अवार्ड पाने का अवसर मिल सकता है। इसके लिए आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। पुरस्कृत की जाने वाली ग्राम पंचायतों का चयन वर्ष 2024-25 में किए गए कायो के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए जनपदीय परफारमेंस असेसमेंट समिति का भी गठन किया गया है। ग्राम पंचायतों के सश्त्किकरण के लिए शासन की ओर से लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। इसके तहत ही मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। वर्ष 2024-25 की परफारमेंस के आधार पर ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके पीछे मकसद है कि पुरस्कृत पंचायतों के कार्यो को आदर्श मानकर अन्य ग्राम पंचायतें भी इन...