शामली, नवम्बर 24 -- नगर पालिका के वार्ड सभासद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विकास कार्यो के दौरान एक व्यक्ति पर बाधा डालने और समझाने के बावजूद गाली गलौच और मारपीट करने का आरोप लगाया है। सभासद ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। नगर पालिका के वार्ड-12 के सभासद आशीष गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के रूई मिल कालोनी में नगर पालिका सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को वह शाम करीब 3 बजे कार्यो को देखने के लिए पहुंचे तो इसी दौरान मोहल्ले के ही मनोज पुत्र रणजीत सिंह अनावश्क रूप से कार्यो में बाधा डालने लगा। जिसको समझाने का प्रयास किया तो गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो गया। मारपीट में सभासद की हाथ की उंगलियों में चोट आई है। सभासद ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस से म...