रायबरेली, अक्टूबर 1 -- रायबरेली,संवाददाता। एक दिवसीय दौरे पर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बछरावां और स्थानीय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखी और उसकी गुणवत्ता की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्हें खामियां मिली तो सम्बन्धित जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी। उन्होंने बारीकी से एक-एक पटल का निरीक्षण किया और कराए जा रहे निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और मंडल के विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को कार्यद...