बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता उमरहनी गांव के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्यों से वंचित होने का आरोप लगा बीडीओ को शिकायती पत्र भेजा है। ग्रामीणों समस्याएं दूर कराने की मांग की है। गांव में जल निकासी, बिजली, पीने का पानी, सड़कें सहित अन्य समस्याएं व्याप्त हैं। ग्रामीण रामनरेश, चुन्नू, चंदावती, राकेश कुमार, जगजीवन, भैयालाल, रनुआ आदि ने बीडीओ व जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि खड़ंजा उखाड़कर मिट्टी डलवाकर सड़क बनवाने के नाम पर धन बंदरबांट कर लिया गया। पूरे गांव की सड़कें टूटी हैं और पानी भरा रहता है। बरसात में रास्ते से निकलने पर बड़ी दिक्कतें होती हैं। प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गोशाला में बंद जानवरों को पुआल के अलावा कुछ नहीं खिलाया जा रहा। सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। गांव के विद्याल...