बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- नगर में चल रहे विकास कार्यों में सरकारी विभागों का ही रोड़ा अटक गया है। नेशनल हाईवे से भूड़ चौराहे को जोड़ने वाले लिंक हाईवे के निर्माण पर वन विभाग ने आपत्ति लगा दी है। साथ ही शिकारपुर बाईपास पर बिजली के पोल नहीं हटने से काम बाधित हो गया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे को भूड़ चौराहे से जोड़ने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये के एस्टीमेट से काम शुरू हुआ। कार्ययोजना के अनुसार एनएच 34 से भूड़ चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर रोड फोर लेन होनी थी। साथ ही दोनों नहरों पर पुल का निर्माण भी होना था। निर्माण कार्य के लिए लगभग सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू किया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही बाधा उत्पन्न हो गई। वन विभाग ने इस कार्य में अपनी आपत्ति लगा दी है। बताया जा रहा है कि वन विभाग से एनओसी के लिए ऑन लाइन आवेद...