बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- विकास कार्यों में सभी वर्गों को दी गयी है प्राथमिकता : सुदर्शन कामता गांव में 13 लाख की लागत बनी सड़क का उद्घाटन फोटो 07 शेखपुरा 03 - कामता गांव की सभा में महिला को साड़ी देकर सम्मानित करते विधायक सुदर्शन कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गो के लोगों का विकास किया गया है। विकास के काम में जाति और धर्म नहीं देखा। बल्कि, आवश्यकता के अनुसार काम किया है। ये बातें सदर प्रखंड के कामता गांव में आयोजित समारोह में बरबीधा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण करवाया गया है। बहुत जल्द केंद्रीय विद्यालय का निर्मा...