चम्पावत, जून 25 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि विकास कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों के साथ पहली बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावश्यक रूप से फाइल को लंबित रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों को सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र की सड़क मरम्मत, नालियों की समुचित सफाई और रख-रखाव को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जेजएम, कृषि, उद्यान और ब्लॉक स्तरीय योजनाओं के बीच समंवय बनाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...