आजमगढ़, जुलाई 1 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। हरैया विकासखंड के हाजीपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जांच अधिकारी राममूर्ति सेवायोजन अधिकारी टीम के साथ जांच करने पहुंचे। पंचायत भवन पर लाभार्थियों को बुलाकर बयान लिया। शौचालय, आवास का मौके पर जाकर निरीक्षण किये। शिकायतकर्ता राधिका देवी ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाया था। शौचालय और आवास अपात्रों को देने का भी आरोप लगाया है। सरवन जय सिंह, उछाहल, आशा, देवलासी, गुलाब, छह लोगों के आवास तथा रामसूरत, दुर्गावती, लालती तीन लोगों के शौचालय की जांच की गई। इस संबंध में सेवायोजन अधिकारी राममूर्ति ने बताया कि सभी बिंदुओं की मौके पर जाकर जांच किया गया। जिसकी रिपोर्ट डीपीआरओ को सौपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...