उन्नाव, जून 21 -- उन्नाव। विकास कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी समेत दो को जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया। जबकि मनरेगा की मजदूरी अपने बेटे के खाते में भेजने पर डीएम गौरांग राठी ने एक प्रधान को नोटिस दी है। शिकायतकर्ता रामबरन सिंह, निवासी ग्राम पंचायत कोरारीकलां ने सात जनवरी 2025 को ग्राम सभा में प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत की मिलीभगत से फर्जी तरीके से विकास कार्यों व अभिलेखो में दर्शाकर अपने (प्रधान) स्वयं व अपने पुत्र के नाम से फर्म का नाम देकर सरकारी खाते से धनराशि का आहरण किए जाने संबधति शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 23 जनवरी को जांच अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नामित किए गए। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि पंचायत भवन में रेन वाटर हारवेस्टिंग के कार्य 2.03 लाख ...