संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अंक के अनुसार विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लापरवाहों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी ग्रेंडिग सुधारें और निर्धारित समय के भीतर निर्माण कार्यों को पूरा करें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों, योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश...