संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम मंगलवार को जिले में पहुंची। उन्होंने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इसमें मेंहदावल और धनघटा विधायक के साथ ही सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। जनपद को साफ-सुथरा, विकासशील एवं ...