औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से जुड़े विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित सभी योजनाओं के लक्ष्य समय पर पूरे कराए जाएं, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार दिखे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें और जहां प्रगति खराब मिले, वहां संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागवार लक्ष्य के अनुरूप कार्यों की गति तेज की जाए ताकि प्रदेश स्तरीय समीक्षा में औरैया की स्थिति बेहतर हो। निर्माण कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश बैठक में जिलाधिकारी ने लोक...