बगहा, सितम्बर 16 -- बेतिया।बेतिया प्रतिनिधिडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें। शिक्षा, स्वास्थ्य, डीआरडीए, नगर विकास एवं आवास विभाग, आइसीडीएस सहित सभी संबंधित विभाग शीघ्र माइक्रोप्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराएँ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं। बल्कि आदतों और जीवनशैली में सुधार का संकल्प है। आमजन की सक्रिय भागीदारी के बिना यह प्रयास अधूरा रहेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गतिविधि का प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाए। नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण हेतु मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...