अयोध्या, दिसम्बर 11 -- सोहावल,संवाददाता। विकास खंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदुर्खा खुर्द में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गांव निवासी बबलू सिंह ने जांच की मांग की है। एसडीएम सोहावल सविता राजपूत को दिए गए शिकायती पत्र में ड्योढ़ी बाजार निवासी बबलू सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत कुंदरखा खुर्द प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि लालचंद के घर से कलकत्ता रेडीमेड के घर तक नाली का निर्माण कार्य दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ी में रसोई घर से पंचायत भवन तक, पंचायत भवन से प्रधानाचार्य कक्ष तक आरसीसी सड़क का बिना निर्माण कार्य कराए पैसा निकालने व प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का बिना निर्माण कार्य कराए पैसा निकालने के अलावा सार...