बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान विकास कार्यों में अपना जनपद न सिर्फ आजमगढ़ मंडल बल्कि पूर्वांचल के बाकी जिलों से भी अव्वल है। प्रदेश में जिले को 11वीं रैंक हासिल हुई है। इसी प्रकार राजस्व वसूली के मामले में भी आम तौर पर निचले पायदान पर रहने वाले जिले ने लम्बी छलांग लगाई है। इस कटेगरी में जिले को 28वीं रैंक हासिल हुई है। जिले को ओवरऑल 15वां स्थान मिला है। पिछले महीने ओवरऑल रैंकिंग 20 थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा सीएम डैश बोर्ड की लगातार समीक्षा तथा कार्यदाई संस्थाओं पर सख्ती के चलते ऐसा संभव हो सका है। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास कार्यों पर जोर दिया गया। सभी विभागों से समन्वय बनाकर निर्धारित कार्यों को कराया गया। जिम्मेदारों को हिदायत दे...