मिर्जापुर, मई 15 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार में बुधवार को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने सचिवों व जेई तथा एडीओं पंचायत की बैठक ली । इस दौरान पानी की समस्या व विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा कि पठारी क्षेत्र में जहां पानी की समस्या हो, वहां टैंकर के माध्यम से पेय जल की आपूर्ति की जाए। पीने के पानी के लिए जहां हैंडपंप में पानी नहीं निकाल रहा हो उसे रिबोर बोर कराने के लिये जेई व सचिवों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री आवास, नाली, पौध रोपण के लिए चिन्हित किसानों व ग्राम पंचायत में पौध रोपण के लिये स्थल चयन आदि कार्यो में तेजी लाने के लिये सचिवों को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में कुछ सचिवों के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर फटकार लगाई और सुधर जाने की हिदायत दी। एडीओ पंचायत रूपेश श...