मथुरा, जनवरी 30 -- मांट। एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा कि अब क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे। साथ ही विकास कार्यों में किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा। उन्होंने गांव जरारा में आयोजित सम्मान समारोह में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उनके द्वारा भेजे गए सभी प्रस्ताव स्वीकार कर लिए हैं। वह राजनीति में पैसा कमाने नहीं आए हैं, विकास कार्य करना और लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। जरारा व आस-पास के ग्रामीणों ने एमएलसी योगेश नौहवार का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूदेव प्रसाद शर्मा ने एवं संचालन मुकेश ठाकुर ने किया। इस दौरान रालोद नेता जगवीर नौहवार, गुलाब सिंह प्रधान, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, जीते प्रधान, गुलज़ारी सरपंच, अशोक प्रधान, होशियार प्रधान, रोहताश नौहवार, ज्ञानेन्द्र चौधरी, नीते...