कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास कार्यों में हो रही धांधली को लेकर जिला पंचायत सदस्य व समर्थ किसान पार्टी के अगुवा अजय सोनी के नेतृत्व में किसानों ने जिला पंचायत में जमकर नारेबाजी की। भ्रष्टाचार का सीधा आरोप जिम्मेदारों पर आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं किसानों ने अपर मुख्य अधिकारी को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देते हुए किसान नेता अजय सोनी ने बताया कि वार्ड संख्या 13 अंतर्गत कई गांवों में सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्य या तो शुरू ही नहीं हुए हैं या फिर घटिया गुणवत्ता के कारण कुछ ही समय में जर्जर हो गए हैं। इससे आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख मांगों में गंभीरा पूर्व, फत्तेपुर (बेला), जुवरा, जियापुर खनवारी, कमासिन माता मंदिर सहित कई गांवों में सड़क व नाली निर्माण कार्य...