गोपालगंज, जनवरी 29 -- थावे स्थित प्रखंड पंचायती राज कार्यालय का डीएम ने बुधवार को किया औचक निरीक्षण विकासात्मक योजनाओं के लिए आवंटित राशि के कम उपयोग पर व्यक्त किया असंतोष गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थावे स्थित प्रखंड पंचायती राज कार्यालय में निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे डीएम प्रशांत कुमार सीएच विभिन्न कमियां पाए जाने पर बिफर उठे। उन्होंने कार्य में सुधार लाने को लेकर डीपीआरओ, बीपीआरओ व अन्य कर्मियों को चेतावनी भी दी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान विकासात्मक योजनाओं के लिए आवंटित राशि के कम उपयोग पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीघ्रता से योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और आवंटित धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। डीएम ने कार्यालय की कार्यप्रणाली और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा ...