गुमला, अक्टूबर 10 -- गुमला, संवाददाता । डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले के सभी तकनीकी विभागों के अधिकारियों और अभियंताओं समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास और निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मौके डीसी ने सभी तकनीकी विभागों को स्पष्ट किया कि जिले के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और अगली बैठक में अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद, पीएम भीम योजना, चैनपुर इनडोर स्टेडियम और एमआई की परियोजनाओं की समीक्षा भी हुई। आरईओ, एनआरईपी ,आरसीईडी, बिल्डिंग डिवीजन और पीएचईडी के लंबित निर्माण व जलापूर्ति परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। डीसी ने पुराने योजना...