उन्नाव, जून 22 -- सफीपुर। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय सकहन में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत पर शनिवार को जिला स्तरीय जांच टीम गांव पहुंची। टीम का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी ने किया। उनके साथ आरईडी के जेई रमाशंकर राम और सचिव सर्वेश दीक्षित भी मौजूद रहे। टीम ने गांव में कराए गए इंटरलॉकिंग, खड़ंजा मरम्मत, आरआरसी सेंटर निर्माण और हैंडपंप मरम्मत जैसे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच टीम ने पंचायत में खर्च हुए बजट और कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। जांच के दौरान गांव में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब शिकायतकर्ता प्रदीप, बीडीसी सदस्य अरुण और ग्राम प्रधान राजू पाल और उनके समर्थक आपस मे भीड़ गए। दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हु...