बरेली, जुलाई 22 -- नवाबगंज। एक ग्राम प्रधान और सचिव ने विकास कार्यों में गड़बड़ी की। तकनीकि सहायक ने भी उनका साथ दिया। जांच हुई तो गड़बड़ी सामने आ गयी। जांच में पाया गया कि उन तीनों ने सरकारी धन को दुरुपयोग कर गबन किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रधान और सचिव को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। चुनुआ गांव के हरद्वारीलाल, रामचन्द्र, शंकरलाल, वीरपाल,भूपराम, परमानंद, मोहन स्वरुप व महेशचन्द्र ने ग्राम प्रधान हेतराम पर विकास कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों से शिकायत की थी। जिसपर 16 अप्रैल को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सहायक अभियंता रुहेलखण्ड नहर खण्ड ने स्थलीय जांच की तो पता चला कि मनरेगा के अनतर्गत माइनर अहमदाबाद पटरी पर कराए गए मिट्टी कार्य, गांव में हुए सीसी निमार्ण कार्य, इंटरलाक कार्य में गड़बड़ी करने...