रिषिकेष, अगस्त 18 -- विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का कार्यालय में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित प्रधान क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। इसके लिए वह अपना पूर्ण सहयोग देंगे। सोमवार को ग्राम प्रधान सिराईं मीना रतूड़ी, ग्राम प्रधान साहबनगर भावना गुरुंग, ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शैलेंद्र रांगड़, ग्राम प्रधान चकजोगीवाला मोर सिंह असवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामपुर दिनेश पंवार का उन्होंने स्वागत किया गया। इस अवसर पर नलिन भट्ट, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, संजीव चौहान, पंकज जुगलान, आशीष रतूड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...