अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। डीएम की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने कलक्ट्रेट के गांधी सभागार में बैठक कर विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। विकास को गति देते हुए जिले को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से जुड़े प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता एवं तत्परता सुनिश्चित की जाए। कहा कि विकास कार्यों में गति और गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता है, इसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने हसनपुर में गंगा नदी के किनारे स्थित बंधे की मरम्मत की बात कही। जिस पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को एस्टीमेट बनाकर...