उरई, नवम्बर 24 -- उरई। तालाब खुदाई से लेकर खेत समतलीकरण एवं नलकूप मरम्मत के कार्य में हुई गड़बड़ी में ग्राम पाल के प्रधान पूर्व सचिव एवं तकनीकी सहायक से 12 लाख 44 हजार की रिकवरी के आदेश दिए गए हैं। साथ ही संबंधित पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। महेवा विकासखंड के ग्राम पाल निवासी तुलसीराम, करन सिंह,राम प्रकाश ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा कि गांव में प्रधान सचिव एवं तकनीकी सहायक की मिलीभगत से विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती गई हैं। आरोप लगाए थे कि ग्राम पंचायत पाल मड़ैया के खसरा में तालाब खुदाई कार्य में लेबर का फर्जी भुगतान किया गया। साथ ही काम को मजदूरों से नहीं कराया। वहीं ग्राम पंचायत में शीतला माता मंदिर के पास समतलीकरण कार्य में भी प्रधान सचिव ने फर्जी भुगतान कराए। मंदिर के पुजारी कुंवरलाल ने भी बताया यह कार्य जेसी...