गाजीपुर, नवम्बर 10 -- जमानियां। विकास खंड के ग्राम पंचायत बरूईन में ग्राम प्रधान, उनके प्रतिनिधि और पंचायत सचिव पर विकास योजनाओं की धनराशि को कागजों में दिखाकर हड़पने का आरोप लगा है। ग्रामीणों पंकज उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने आईजीआरएस के माध्यम से उपजिलाधिकारी, बीडीओ और जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग की है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के पश्चिम दिशा में एनएच-24 के पास मुख्य द्वार की मरम्मत और सुंदरीकरण के नाम पर करीब दस लाख रुपये की धनराशि निकाल ली गई, जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गली, हैंडपंप और जल निकासी जैसी योजनाओं में भी अनियमितता की गई है। ज्वाइंट बीडीओ राकेश कुमार दीपक ने कहा कि चार्ज मिलने के बाद विभागीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...