गोंडा, अगस्त 11 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा में मई, जून और जुलाई की प्रगति बहुत खराब मिली है। विशेष रूप से जिला पंचायत राज, नेडा, बेसिक शिक्षा विभाग,पर्यटन, जल निगम (जल जीवन मिशन - ग्रामीण), सीएमआईएस पोर्टल, बिजली एवं नियोजन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किए गए हैं। सीडीओ अंकिता जैन ने समीक्षा बैठक के दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद यदि विभागीय अधिकारी कार्यों में अपेक्षित सुधार नहीं कर पा रहे हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।इन विभागों की लचर प्रगति के चलते मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में निरंतर ...