अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर संगीता सिंह की अध्यक्षता में हुई। कमिश्नर ने सभी डीएम व विभागाध्यक्षों को चेताते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गौ आश्रय स्थल, उर्वरक वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, आवास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, सौर ऊर्जा एवं निर्माण परियोजनाओं के कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की रैंकिंग में बताया गया कि अलीगढ़ मंडल प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा है। जिलों में हाथरस 13वें, एटा 22वें, जबकि अलीगढ़ व कासगंज 32वें पायदान पर रहे। कमिश्नर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचना चाहिए। अपर निदेशक पशुपालन डॉ. प्रमोद कुम...