कुशीनगर, जनवरी 21 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के रामपुर उर्फ खुशहाल गांव में कराये गए विकास कार्यों की जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है। इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने गांव के ग्राम प्रधान रामबहाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के भी स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नही मिलने पर कार्रवाई तय है। इस मामले में गांव के सचिव के खिलाफ पहले ही नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा चुका है। गांव निवासी अशोक प्रसाद व मनीष कुमार पाठक ने नोटरी शपथ पत्र के साथ डीएम महेंद्र सिंह तंवर को शिकायती पत्र देकर गांव में कराए विकास कार्यों में बड़े स्तरी पर अनियमितता और सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाया था। डीएम ने जिला बचत अधिकारी व अवर अभियन्ता ग्राम विकास अभियंत्रण विभाग कसया को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जांच अ...