विकासनगर, अप्रैल 23 -- विकासखंड चकराता के ग्राम पंचायत कुल्हा में विकास कार्यों में हुई अनियमितता की शिकायत पर सीडीओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर रिपोर्ट मांगी है। कुल्हा पंचायत के ग्रामीण बिजन सिंह ने जिला अधिकारी से ग्राम पंचायत के विकास कार्य के तहत धांधली, अनियमितता की शिकायत की थी। डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में पंचायत ने 47 योजनाओं के तहत किए गए विकास कार्यों के जांच की मांग की। शिकायतकर्ता ने प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई मनरेगा, उप कार्यक्रम अधिकारी पर आरोप लगाते हुए धरातलीय जांच की मांग की। बताया कि कई योजनाएं विकासखंड कर्मियों के साथ मिलकर सिर्फ कागजों में दर्शायी गई। उन्होंने कहा कि मनरेगा, गोशाला, सीसी, खंडजा मार्ग, वनीकरण, पेयजल लाइन के साथ ही 14वें ओर 15वें वित्त के तहत कई योजनाएं में अनियमितता बरती गई। सीडी...