मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- नगर पालिका के विकास कार्यों में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला सभासद सीमा जैन ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पत्र भेजकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर संबंधित अधिकारियों का कोई विशेष ध्यान नहीं है। जिस कारण अनियमितता सामने आ रही है। वार्ड संख्या 33 में मण्डी समिति राजवाहा रोड पर चल रहे नाला व साइड पटरी निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। भविष्य में यहां पर जल भराव की भयंकर समस्या उत्पन्न होने की संभावना को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। सभासद सीमा जैन के द्वारा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को भेजे गए पत्र में पालिका के निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही,...