गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, संवाददाता। जिले में पंचायती व्यवस्था में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मंगलवार को नगर भवन सभागार में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार, दायित्व और पंचायत व्यवस्था में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था। उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो और अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाईक की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में जिले की महिला मुखिया,प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुईं। उप विकास आयुक्त महतो ने पंचायतों की योजना निर्माण,ग्रामसभा की भूमिका, कार्यान्वयन व पारदर्शिता के पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को अपने संवैधानिक अधिकारों का समुचित ...