औरंगाबाद, मई 28 -- औरंगाबाद जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष प्रमिला देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनन्या सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, उपाध्यक्ष किरण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15वीं वित्त योजना की राशि से योजनाओं के चयन पर विचार विमर्श किया गया। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अपने प्रतिवेदन के साथ ही पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया। पिछली बैठक की संपुष्टि प्रदान की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और कृषि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। 15वीं वित्त आयोग के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राप्त 15 करोड़ रुपए से गांव में विकास करने का निर्णय लिया गया। इसके ...