एटा, दिसम्बर 24 -- विकासखंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता में हुई। फरवरी से दिसंबर तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। क्षेत्र में विकास को रफ्तार देने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे गए। बैठक के दौरान लेखाकार चंद्रभान सिंह ने मौजूदा वर्ष में क्षेत्र पंचायत के तहत कराए गए कार्यों का विवरण सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विकास कार्य पर अपनी सहमति व्यक्त की। खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों से विकास कार्यों में सहयोग की बात कहीं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह, एडीओ पंचायत राजीव कुमार, एडीओ समाज कल्याण मोहम्मद जुनेद, एडीओ कृषि जितिन कुमार, ...