नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम के वार्डों में विकास कार्यों को लेकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) के नेताओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। निगम पार्षद मुकेश गोयल के नेतृत्व में पार्टी के पार्षदों ने अलग-अलग वार्डों में रुके हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आशीष सूद भी मौजूद थे। गोयल ने बताया कि फंड्स की समस्या के चलते कई काम रुक गए थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जो विकास कार्य रुके हैं उनके लिए फंड्स की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...