हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- बरही, प्रतिनिधि। विकास कार्यों को लेकर प्रखंड सभागार में सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक की। विभिन्न पंचायतों में मनरेगा, आवास, एसबीएस एवं अन्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने की बात कही। योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को ही मिले इसके प्रति सजगता जरुरी बताया। सभी पंचायतों के मुखिया ने कहा कि 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायतों को नहीं मिल रही है जिससे पंचायतों का विकास बाधित है और क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। सभी मुखिया ने 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में बरही के सभी पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...