संभल, जनवरी 30 -- ब्लॉक परिसर में बीडीओ अजीत सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिवों और संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया, जहां ऑपरेशन कायाकल्प योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री और अन्य विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा की गई। बीडीओ सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता को अधिकतम लाभ देने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर हल्का लेखपाल और अन्य कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि सभी किसानों का सही तरीके से पंजीकरण हो सके। समीक्षा बैठक में एसआईबी उमेश कुमार, सचिव पंकज, वसीम, वरन सिंह, महेश कुमार, वीर सिंह समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...