लखनऊ, जुलाई 16 -- दो दिनों के आन्दोलन व धरना प्रदर्शन के बाद बुधवार को पार्षदों की विकास कार्यों को लेकर नगर आयुक्त के साथ बैठक हुई। करीब 15 पार्षदों की नगर आयुक्त के साथ डेढ़ घंटे तक वार्ता हुई। इसमें जरुरी विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराने पर सहमति बनी। लेकिन बजट का अडंगा जरुर लगा। नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि उनके पास बजट नहीं है। अवस्थापना निधि व 15 वें वित्त के बजट के खर्च का अधिकार महापौर के पास है। ऐसे में उनसे अनुरोध करने करने की बात हुई। नगर आयुक्त ने इसके लिए महापौर व पार्षदों के साथ शीर्घ बैठक की बात कही है। पार्षद प्रमोद सिंह राजन, शैलेन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद संतोष राय सहित कई पार्षदों ने बताया कि नगर आयुक्त से वार्ता हुई है। विकास कार्यों को शुरू कराने को लेकर वह सहमत हैं। लोगों ने बताया कि नगर आयुक्त ने पुलिया व नालों ...